Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / आरएलडी से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की जल्द जारी होगी सूची: तामीन त्यागी

आरएलडी से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की जल्द जारी होगी सूची: तामीन त्यागी

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री तामीन त्यागी ने मीडिया से रुबरू होते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में आरएलडी 10 से 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगा और अतिशीघ्र प्रत्याशियों का चयन किया जायेगा। साथ ही कहा कि दो दिन के अन्दर सभी प्रत्याशियों की सूची राष्ट्रीय कार्यालय पर भेज दी जायेगी, जिस पर अन्तिम निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी लेंगे। उन्होंने कहा कि आरएलडी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा और आने वाले 15 दिन के अन्दर हरिद्वार, देहरादून, उधम सिंह नगर में प्रेसवार्ता की जायेगी तथा कहा कि 8 जनवरी को पार्टी की एक किसान सम्मान यात्रा निकालनी थी, लेकिन कोरोना महामारी और खराब मौसम के कारण उसे स्थगित किया गया। अब जल्द ही महासम्मेलन आयोजित किया जायेगा। जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी सम्बोधित करेंगे। तामीन त्यागी ने कहा कि आरलएडी किसान, मजदूरों की पार्टी हैं और आने वाले समय में लोकदल का उत्तराखण्ड में ही नहीं बल्कि भारत में परचम लहरायेगा। इस मौके पर किसान सेना के प्रदेश अध्यक्ष एड. फरमान त्यागी ने कहा कि जो पार्टी किसान, मजदूरों के हित का कार्य करेगी, उसे ही किसानांे का समर्थन मिलेगा। साथ ही कहा कि पार्टी जल्द ही किसी भी दल सेे समर्थन की घोषणा कर सकती हैं। इस मौके पर महासचिव सोहन प्रधान, शाहिद अली, उस्मान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share