लण्ढौरा। ( आयुष गुप्ता ) लंढौरा पुलिस ने आरओ वाटर प्लांट में हुई चोरी के मामले में चोरी के माल के साथ कबाड़ी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया, जहाँ से उन्हे जेल भेज दिया गया।
वादी शफीकुर्रहमान ने लंढौरा पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनके आरओ वाटर प्लांट से इनवर्टर, अप्रेटर मशीन, स्टेबलाइजर व पानी की मोटर चोरी हो गई है। जिसके बाद लंढौरा पुलिस चैकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए टीम गठित की। लंढौरा पुलिस ने चोरी के शक के आधार पर अयान नामक युवक को पकड़ा। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चोरी उसने की है और माल कबाड़ी को बेच दिया। पुलिस ने कबाड़ी को पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने चोरी का सामान खरीदना कबूला। जिसके बाद पुलिस ने कबाड़ी इस्लाम को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। जहाँ पकड़े गये दोनो व्यक्तियों को न्यालायाय में पेश किया गया। जहाँ उन्हे जेल भेज दिया गया। पुलिस चैकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि चैकी क्षेत्र में गैरकानूनी कार्य करने वालों को किसी सूरत में बख्शा नही जाऐगा। पुलिस टीम में चैकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह, कांस्टेबल संजय, कांस्टेबल बलबीर शामिल रहे।