रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) ढण्डेरा निवासी कुरबान अली पुत्र सब्बीर द्वारा अपनी नाबालिग लड़कियों के घर से बिना बताए चले जाने के संबंध में कोतवाली रुड़की पर दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली रुड़की में अपहरण की धाराओं में 16 जनवरी को मुकदमा दर्ज कर नाबालिग लड़कियों की तलाश में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। जांच में पुलिस टीम ने दोनों नाबालिकों को कलियर क्षेत्र से मंगलवार को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में बरामद नाबालिग लड़कियों ने बताया कि तीन व्यक्तियों शाहरुख, सचिन उर्फ कमल कर्णवाल व वसीम द्वारा उन्हें बहला -फुसलाकर घुमाने के लिये मसूरी ले गये, जहाँ पर रात में होटल में रोककर दोनों नाबालिक बच्चियों के साथ तीनों युवकों द्वारा दुव्र्यवहार किया गया और वापस रुडकी लाया गया। अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आने पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मंगलवार को तीनांे व्यक्तियो को दबोचने में सफलता हासिल की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम शाहरूख पुत्र इमरान निवासी कोटा मुरादनगर थाना कलियर, सचिन उर्फ कमल कर्णवाल पुत्र शिवकुमार निवासी शेखपुरी आजाद नगर कोतवाली गंगनहर व वसीम पुत्र गुलाब नबी निवासी रामपुर थाना गंगनहर बताया। पुलिस टीम ने आरोपियों का धारा 363, 366, 376घ क, 376 (3) भादवि व 3क/4/2/, 5छ/6, 16/17 पोक्सो एक्ट में चालान कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस टीम में एसएसआई प्रदीप तोमर, एसआई देवेन्द्र सिंह पाल, महिला उप-निरीक्षक करूणा रौंकली, महिला सिपाही स्वीटी, टीकम सिंह, अनिल सिंह व म.हो.गा. वंदना शामिल रही।