रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) आज भाजपा जिला कार्यकारिणी की एक बैठक भाजपा जिला कार्यालय रुड़की पर आहूत की गई। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति द्वारा ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम की प्रगति के बारे में कार्यकारिणी के पदाधिकारी द्वारा रिपोर्ट ली गई। भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण संधू द्वारा कार्यक्रम के निमित्त प्रत्येक विधानसभा के नियुक्त किए गए प्रभारी के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के गढ़वाल मंडल के सह संयोजक प्रदीप त्यागी द्वारा परीक्षा पर चर्चा प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल को किस प्रकार से गठन करना है, इस पर चर्चा की गई। जिला महामंत्री अरविंद गौतम द्वारा प्रतियोगिता के अवसर पर प्रयोग की जाने वाली पुस्तक के बारे में चर्चा की गई। कार्यक्रम जिला संयोजक सौरभ गुप्ता द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं को दिए जाने वाले प्रमाण पत्रों के बारे में चर्चा की गई। वहीं कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम हेतु अपने-अपने सुझाव दिए गए। बैठक के समापन पर जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति द्वारा कार्यक्रम को किस प्रकार से दिव्य रुप दिया जा सके, के बारे में सुझाव दिए गये। बैठक में जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, महामंत्री प्रवीण संधू, अरविंद गौतम, जिला उपाध्यक्ष सावित्री मंगला, भीम सिंह, सूर्यवीर मलिक, प्रमोद चैधरी, मधुप त्यागी, प्रदीप पाल, चतर सिंह, गीता कार्की, सतीश सैनी, सौरभ गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष नितिन गोयल, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, जिला कार्यालय प्रभारी बीएल अग्रवाल, राजकुमार उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share