रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आगामी 7 सितंबर को नेहरू स्टेड़ियम में भव्य और दिव्य खाटू श्याम जी भजन संध्या का आयोजन श्री खाटू श्याम आस्था मंडल लालकुर्ती रुड़की की ओर से किया जा रहा है, जिसमें मशहूर भजन गायिका
रेशमी शर्मा द्वारा बाबा के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में मंडल के संयोजक सचिन गुप्ता ने कहा कि श्री खाटू श्याम आस्था मंडल गत 25 वर्षों से “श्याम नाम” का प्रचार और गुणगान कर रहा है, जिसमें प्रत्येक वर्ष एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी यह भजन संध्या सात सितंबर को नेहरू स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। इस भजन संध्या में शहर के अलावा अन्य जिलों और प्रदेशों से श्रद्धालु पहुंचेंगे। सचिव सुनील महावर ने बताया कि इस वर्ष आयोजित भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक रेशमी शर्मा और आयुष सोमानी भजनों की प्रस्तुति देंगे। मंच का संचालन मयूर गुप्ता करेंगे। बाबा श्याम का भव्य दरबार आकर्षण का केंद्र रहेगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए पदाधिकारियों और सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी है, जो कि आने वाले श्रद्धालुओं का ध्यान रखेंगे कि उन्हें कोई असुविधा न हो। पत्रकार वार्ता में संरक्षक हरीराम चंदेलिया, उप सचिव संयम अग्रवाल, नरेश खंडेलवाल, सुरेश अग्रवाल, अंकित गुप्ता, नितेश ग्रोवर, रितु कंडियाल आदि मौजूद रहे।