हरिद्वार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार अवैध रूप से शराब की तस्करी व बिक्री करने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कनखल क्षेत्रान्तर्गत प्रभारी निरीक्षक कनखल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
सोमवार को गठित टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अभि0 जयपाल पुत्र किशनलाल निवासी- विल्केश्वर कालोनी कोतवाली नगर हरिद्वार को राजा गार्डन तिराहा से छोटा हाथी न0 यू0के0-08सीए-3254 से अवैध रूप से शराब की तस्करी करते हुये 10 पेटी अग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया।
जबकि अभि0 सन्नी चौटाला पुत्र गुलशन निवासी- विल्केश्वर कालोनी कोतवाली नगर हरिद्वार मौके से फरार हो गया। अभि0गण जयपाल व सन्नी चौटाला उपरोक्त के विरूद्व थाना हाजा पर मु0अ0सं0 228/2021 धारा 60/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया। फरार अभि0 सन्नी चौटाला की तलाश जारी है। पुलिस टीम में व0उ0नि0 राजेन्द्र सिंह रावत, उ0नि0 सत्येन्द्र सिंह नेगी, का हरेन्द्र सिंह व जयपाल सिंह शामिल रहे।