हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्रान्तर्गत घटित चोरी/नकबजनी की घटनाओं के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना कनखल पुलिस द्वारा टीम गठित कर लगातार चैकिंग की जा रही है। उक्त आदेश के अनुपालन में बृहस्पतिवार की रात्रि में चौकी जगजीतपुर कनखल क्षेत्रान्तर्गत चेतक कर्मचारीगणों द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम मिस्सरपुर पीठ के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को मय एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया, जो किसी वारदात को अन्जाम देने के इरादे से घूम रहा था। चेतक कर्मचारीगणों द्वारा उक्त व्यक्ति को धारा 4/25 आर्म्स अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार करते हुए थाना हाजा पर मु0अ0सं0 329/21 धारा 4/25 आर्म्स अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जितिन पुत्र स्व. वेदपाल (28) निवासी ग्राम मिस्सरपुर थाना कनखल बताया। जिसके बाद अभियुक्त को मा0 न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में सिपाही विरेन्द्र रावत व वीरेन्द्र सिंह शामिल रहे।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार