कलियर।
कलियर पुलिस ने 3 जून को मुकर्रबपुर गांव में हुई सोने-चांदी व नकदी की चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके पास से नकदी व चोरी का माल बरामद किया है। कलियर पुलिस के अनुसार उक्त अभियुक्त पर अलग-अलग मामलों में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मुकदमे दर्ज हैं।
कलियर थाने में घटना का खुलासा करते हुए सीओ रुड़की बी एस चौहान ने बताया कि 3 जून को गुलसन्नवर पुत्र अबूल हसन निवासी ग्राम मुकर्रबपुर थाना कलियर द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया गया कि रात्रि के समय अज्ञात चोर उसके घर में घुस आए और सोने चांदी के जेवरात व 7,000 की नकदी चोरी कर फरार हो गए और उन्हें डरा धमका कर चुप रहने को कहा।
इसके बाद पीड़ित कलियर थाने पहुंचा और पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा पुलिस उपाधीक्षक रुड़की के पर्यवेक्षण में थाना स्तर पर अलग-अलग टीमें गठित की गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। 12 जून को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त रिहान उर्फ काला ईरानी पुत्र स्वर्गीय युसूफ अली निवासी गुर्जर वाडा मदीना कॉलोनी थाना देवबंद उत्तर प्रदेश को किराए के एक मकान में मंगलवार से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के सोने चांदी के जेवरात व 2660 की नकदी बरामद की गई। बाद में पूछताछ के बाद अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया गया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी, दरोगा शिवानी नेगी, यशवंत सिंह खत्री, सिपाही मोहम्मद हनीफ, श्रीकांत, देवी प्रसाद व संजय पाल आदि मौजूद रहे।
इस खुलासे में सिपाही मोहम्मद हनीफ का विशेष योगदान रहा।