कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी )
कलियर थाना पुलिस ने एक आरोपी को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी क्षेत्र मे किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक ।के घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि रिहान अंसारी पुत्र रजा हुसैन अंसारी निवासी रतनपुर कला थाना पाकबडा़ मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को पुलिस द्वारा गस्त के दौरान धनौरी रोड़ कलियर सुलभ शोचालय के पास मे संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध चाकू बरामद हुआ। आरोपी क्षेत्र मे किसी सगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज उसे जेल भेज दिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जहांगीर अली, कांस्टेबल प्रकाश मनराल, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।