कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी ) कलियर पुलिस ने 10 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गैंगस्टर एक्ट सहित विभिन्न प्रकार के अपराधिक मामलों में लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड लेने हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि पुलिस उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार फरार वांछित/इनामी अपराधियों की धरपकड़ करने हेतू गठित पुलिस टीमों को मुखबिर से सूचना मिली कि 10 हजार का ईनामी बदमाश रोहित कुमार सिरोही पुत्र महिपाल सिंह निवासी बागपत रोड़ थाना जानी जिला मेरठ हाल निवासी वर्ल्ड बैंक कॉलोनी बाजूहेडी कलियर अपने घर पर है और कही भागने का प्रयास कर रहा है। पुलिस ने सूचना पर आरोपी के घर पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को न्यायिक रिमांड लेने हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। बताया कि आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है और इसके ऊपर गैंगस्टर एक्ट जैसे खतरनाक मामले दर्ज है। पुलिस टीम मंे थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, कांस्टेबल सोनू कुमार, संजीव कुमार आदि शामिल रहे।