कलियर। कलियर पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी किये गए 54 जस्टी क्रैश पोस्ट बैरियर एक पिकप गाड़ी समेत बरामद किए है। क्रैश पोस्ट बैरियर की कीमत करीब एक लाख 90 हजार बताई गई है।
मामले का खुलासा करते हुए कलियर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि 3 जून को सुधीर कुमार पुत्र घनश्याम निवासी आर्य नगर ज्वालापुर द्वारा तहरीर देकर बताया था कि 2 जून की रात्रि उसके कार्यस्थल रहमतपुर गांव के पास नौ गजा पीर की मजार के सामने से 54 जस्टी स्टील क्रैश बैरियर चोरी हो गए हैं। मामले में मुकदमा दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर टीम का गठन किया गया।
गठित की गई ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की तो, तीन आरोपी अमजद पुत्र जरीफ निवासी बढेरी राजपूतान थाना बहादराबाद, मुरसलीन पुत्र सलीम, रियाज पुत्र फैयाज निवासीगण रहीम कॉलोनी मौला पावाधोंई थाना कोतवाली ज्वालापुर को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी किये गए 54 जस्टी क्रैश पोस्ट बैरियर एक पिकप गाड़ी समेत बरामद किए हैं। जिसकी कीमत करीब एक लाख 90 हजार बताई गई है। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में धर्मेन्द्र राठी, उप निरीक्षक नीरज मेहरा, कॉन्स्टेबल हनीफ, तेजपाल सिंह, देवी प्रसाद, शाहआलम, सुबोध कुमार, अलियास आदि शामिल रहे।