पिरान कलियर।
कुछ दिन तक जो लोग गलत अफवाहों के कारण कोविड वैक्सीन की डोज लेने से घबरा रहे थे। आज उन्ही लोगो ने बढ़चढ़ कर वैक्सीन लगवाई। ये सब रुड़की एएसडीएम पूरण सिंह राणा के जागरूकता अभियान से संभव हो पाया।


दरअसल बीते दिनों रुड़की अपर उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने पिरान कलियर स्थित हज हाउस के सभागार में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ वैक्सिनेशन की रणनीति बनाई थी। साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र में लोगो को जागरूक करने की सलाह दी थी।

एएसडीएम ने जनप्रतिनिधियों को भरपूर आश्वासन देते हुए कहा था कि वैक्सीन का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचना चाहिए इसके लिए सभी को एकजुट होकर काम करना है। इसी के फलस्वरूप क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में अलग-अलग माध्यमो से लोगो को जागरूक किया। शुक्रवार को कलियर नगरपंचायत के वार्ड नम्बर- 7 में लगाए गए वैक्सीनेशन कैम्प में लोगो ने जागरूकता का परिचय देते हुए अभियान में हिस्सा लिया। वार्ड से निर्वाचित सभासद गुलशाद सिद्दीकी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम, कैम्प में 100 डोज लेकर पहुँची थी, जो समय से पहले ही सभी लोगो ने लगवाई। जबकि कुछ लोग वैक्सीन लगवाने से रह गए है। जिनको अगले कैम्प में वैक्सीन लगाई जाएगी। सभासद गुलशाद सिद्दीकी ने बताया एएसडीएम पूरण सिंह राणा ने सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर उनमें हौसला बढ़ाया और वैक्सीनेशन के लिए मोटिवेट किया। जिसके बाद सभी जनप्रतिनिधियों ने जिम्मेदार लोगों सहित मस्जिद के उलेमाओं से जनता को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कराया। जिसके चलते वैक्सीनेशन कैम्प में 100 प्लस लोग वैक्सीन लगवाने पहुँचे लेकिन चूंकि टीम वैक्सीन की 100 डोज लेकर पहुँची थी, तो सभी डोज लोगो को लगा दी गई। बाकी अन्य लोगो को जल्द ही कैम्प लगाकर वैक्सीन लगवाई जाएगी। इस मौके पर सभासद गुलशाद सिद्दीकी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम, आशा, आंगनबाड़ी व बीएलओ सहित पूरी टीम का आभार जताया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share