रुड़की।
अपहरण कर रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर फिरौती मांगने के मामले में थाना कलियर पुलिस ने अपहरण किए गए व्यक्ति को सकुशल बरामद कर लिया है। इसके साथ ही अपहरण की घटना में लिप्त 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुज्जफनगर निवासी मारूफ ने बीते 16 नवम्बर को कलियर थाने में अपने भाई के अपहरण किए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। तहरीर में बताया कि उसका भाई अब्दुल जब्बार कलियर गया था, जहां उसके पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कॉल करके 2 लाख की मांग की गई। पैसे ना देने पर उसको बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी गई। तहरीर के आधार पर कलियर पुलिस ने जांच शुरू की और लापता के फोन की कॉल डिटेल निकलवाई। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने बदमाशों को ट्रैक किया। ट्रेकिंग के आधार पर पुलिस बदमाशों तक पहुंची। पुलिस ने घटना मेें लिप्त सभी अपहरणकर्ताओं को कलियर गैब अली शाह की मजार के पीछे से दबोच लिया और अपहरण कर बंधन बनाए गए अब्दुल जब्बार को सकुशल छुड़ा लिया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम नईम व आमिर पुत्रगण नसीम निवासी बेलडा रुड़की, सलमान पुत्र सुल्तान निवासी रुड़की, आसिफ पुत्र फरहद निवासी महमूदपुर कलियर, परवीन पत्नी अख्तर निवासी मिंवला रोड मुज्जफनगर, उत्तर प्रदेश बताए। घटना का खुलासा एसपी देहात प्रमेन्द्र डोभाल ने करते हुए बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं मेे मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share