पिरान कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी )
कलियर थाना पुलिस ने नाबालिग बेटी के दुष्कर्मी पिता को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष जहागीर अली ने बताया कि शकीला खातून पत्नी शहादत निवासी कलियर रूड़की रोड़ एवं होटल मूनलाइट के पीछे झुग्गी झोपड़ी पिरान कलियर द्वारा थाने पर तहरीर देकर बताया गया था कि जब वह किसी कार्य से घर से बाहर गई हुई थी, तो उसकी 13 वर्षीय बेटी के साथ उसके पति शहादत पुत्र गनी मोहम्मद निवासी बेरबास थाना डुमरा जिला सीतामढी बिहार, हाल निवासी कलियर ने जबरन दुष्कर्म किया और उसकी बेटी को किसी को न बताने अथवा जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध पोक्सो सहित अन्य सगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था और आरोपी की गिरफ्तारी करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह के आदेशानुसार थानाध्यक्ष जहागीर अली के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उसके कई ठिकानों पर दबिश दी गई थी, लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नही चढ रहा था। देर रात्रि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की बेटी का दुष्कर्मी पिता रूड़की रोड़ मेहवड़ गंगनहर स्थित पुल पर बैठा है और कही पर भागने की फिराक में है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करना कबूला। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जहागीर अली, उप- निरीक्षक अंशु चौधरी, हेड़ कांस्टेबल इलियास अली, सोनू कुमार, कांस्टेबल राहूल नेगी, सरिता राणा आदि शामिल रहे।