कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दीकी )
कलियर थाना पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ एक और नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपी के पास से 5.50 ग्राम अवैध स्मैक और एक डिजिटल तराजू को बरामद किया हैं। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस मे मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेजा है।
पुलिस के मुताबिक ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के अंतर्गत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में थाना क्षेत्रांतर्गत मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। अभियान के दौरान पुलिस ने मूसा उर्फ काला पुत्र कयूम निवासी वार्ड नंबर चार पिरान कलियर को 5.50 अवैध स्मैक और एक डिजिटल तराजू के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी लम्बे समय से नशे का कारोबार कर रहा था। थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज किया और न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेजा गया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल राहूल नेगी, अलियास अली आदि शामिल रहे।