कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी )
उत्तराखंड पुलिस द्वारा नशा मुक्त देवभूमि-2025 अभियान के अंतर्गत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह के निर्देशन में कलियर थाना पुलिस ने अवैध पचास पव्वे देशी शराब के साथ नौशाद पुत्र इकबाल निवासी माही ग्राम ईमलीखेड़ा रोड़ कोतवाली रुड़की को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष जहागीर अली ने बताया कि आरोपी शराब तस्कर के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है और आरोपी का पूर्व का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस टीम में कांस्टेबल आबिद अली, पीआरडी मनोज कुमार आदि शामिल रहे।