Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / कलियर पुलिस ने 208 शराब के पव्वों के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

कलियर पुलिस ने 208 शराब के पव्वों के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

कलियर।  ( आयुष गुप्ता ) कलियर थाना पुलिस ने देशी अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 208 पव्वे अवैध देशी शराब के बरामद किये। आरोपी बाईक पर दो बैग मंे डालकर अवैध शराब को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मंे लेकर जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 60/72आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया।
थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत थाना क्षेत्रांतर्गत मादक पदार्थों आदि की रोकथाम करने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। अभियान के दौरान पुलिस ने कलियर में दोनों गंग नहरों के बीच से प्रवीन उर्फ परविंद्र पुत्र ईलमचंद निवासी फरीदपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को 208 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बाईक से दौ बैग मंे डालकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शराब को लेकर जा रहा था। बाईक को भी पुलिस ने सीज कर दिया है। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपी आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे शराब को सप्लाई करने के लिए जा रहा था, जिसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 60/72आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, इसके बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसें जेल भेजा गया। पुलिस टीम मंे थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, सब इंस्पेक्टर नवीन नेगी, कांस्टेबल रविंद्र बालियान, अलियास आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share