कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी )
आगामी 26 जनवरी के दृष्टिगत बीडीएस टीम द्वारा आज संपूर्ण थाना क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया। आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत थाना क्षेत्र अंतर्गत दरगाह व आसपास के क्षेत्र व अन्य स्थानों पर बीडीएस टीम हरिद्वार द्वारा गहनता से पड़ताल की गई। इस दौरान टीम को कोई संदिग्ध व्यक्ति या सामान नही मिला। टीम के उप-निरीक्षक ललित मोहन, हेड कांस्टेबल रवि उनियाल, हेड कांस्टेबल बनवारी लाल, कलियर थाने के उप-निरीक्षक नवीन नेगी, महिला उप-निरीक्षक भागीरथी व पुलिस बल मौजूद रहा।