रुड़की।  ( आयुष गुप्ता )  आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह व मुख्य नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ला द्वारा संबंधित अधिकारियों व व्यापारियों के साथ तहसील के सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जेएम अभिनव शाह ने आगामी दीपावली पर्व पर लगने वाले पटाखा दुकान व पार्किंग की समूचित व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिये तथा व्यापारियों से सुझाव भी मांगे। जेएम ने कहा कि सभी व्यापारी सड़क तक सटाकर सामान न लगायें वह डामर रोड़ से पीछे ही सामान लगायें और अतिक्रमण को बढ़ावा न दें। ताकि यातायात व्यवस्था दुरूस्त रहे और पार्किंग की समस्या भी न हो। वहीं व्यापारियों ने सुझाव दिया कि नेहरू स्टेडियम में 80 व रामनगर क्षेत्र में 6 पटाखा दुकान लगती हैं, इसके अलावा मालवीय चैक स्थित आनंदम् बैंकट हाॅल में भी दुकान लगाने की अनुमति दी जाये ताकि भीड़ को व्यवस्थित माहौल में सामान बेचा जा सके और नेहरू स्टेडियम में लगने वाली भारी भीड़ को कम किया जा सके, इस पर जेएम ने व्यवस्थाओं के साथ आनंदम् बैंक हाॅल में दुकान लगाने की अनुमति दे दी। वहीं निर्देशित भी किया कि पटाखा दुकानें टैंट के साथ न लगाई जाये। साथ ही एमएनए विजयनाथ शुक्ल ने बताया कि बिजली घर के आवास के बराबर में पड़े खाली प्लाट पर पार्किंग की व्यवस्था की गई हैं, जिसे नगर निगम की ओर से समतल करा दिया गया हैं। इससे बाजार में लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी। वहीं जेएम ने व्यापारियों से आहवान किया कि वह अतिक्रमण करने से बचे और बाजार को व्यवस्थित तरीके से संचालन करने में प्रशासन का सहयोग करें, जिस पर व्यापारियों ने उन्हें आश्वस्त किया। बैठक जेएम अभिनव शाह, एमएनए विजयनाथ शुक्ल, एसएसन संजय कुमार, टैक्स अधिकारी पंवार, जल संस्थान के जेई हिमांशु त्यागी, प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह व आर.के. सकलानी, फायर स्टेशन इंचार्ज सुंदर पाल के अलावा व्यापारियों में अध्यक्ष अरविंद कश्यप, कमल चावला, प्रवीण मेंहदीरत्ता, रामगोपाल कंसल, नवीन गुलाटी, ईश्वर चंद शास्त्री, सलमान फरीदी आदि सहित बिजली विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share