रुड़की।
हज हाउस सभागार में साबिर पाक के 753वे सालाना उर्स की व्यवस्थाओ को लेकर जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देश पर ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रुड़की अंशुल सिंह ने सम्बधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्था समय रहते दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
बृहस्पतिवार को जेएम रुड़की अंशुल सिंह ने हज हाउस कलियर में उर्स से सम्बंधित सिंचाई विभाग, लोक निर्माण, ऊर्जा निगम, पेयजल, जल संस्थान, नगर पंचायत, नगर निगम, परिवहन, खाद्य आपूर्ती, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों को उर्स के दौरान होने वाली सभी व्यवस्थाओ को समय से दुरुस्त करने के निर्देश दिए। ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रुड़की अंशुल सिंह ने बताया कि उर्स से सम्बंधित सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है, जिसमें सभी विभागों को समय रहते व्यवस्था दरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। जहाँ पर भी अवैध अतिक्रमण है, उनको स्वयं ही हटाने को कहा गया है। अगर स्वयं नही हटाया गया, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उर्स में लगने वाले लंगर को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर निर्णाय लिया जाएगा। अभी पूर्व की भांति चलता रहेगा। इस दौरान रूड़की सीओ विवेक कुमार, प्रशिक्षु सीओ नताशा सिंह, थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी, तहसीलदार शेखर वशिष्ट, नायब तहसीलदार सुरेश पाल सैनी, लेखपाल अनुज यादव, नगर पंचायत ईओ रमेश सिंह रावत, कार्यवाहक दरगाह प्रबन्धक सफीक अहमद, सुपरवाइजर राव सिकन्दर, इंतखाब आलम अन्य सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
वही बैठक में पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने प्रमुख मुद्दों पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से वार्ता की और कहा कि उर्स के दौरान स्थानीय लोगो को प्राथमिकता के आधार पर ओपन टेंडर प्रक्रिया के अनुसार टेंडर देने चाहिए। उन्होंने कहा कि उर्स में लंगर की परंपरा सदियों से चली आ रही है। पिछले वर्ष कोविड-19 में भी लंगर चलता रहा। उन्होंने ज्वाईंट मजिस्ट्रेट से लंगर पूर्व की भांति चलाने की मांग की और कहा अगर प्रशासन उर्स में अनावश्यक कार्य करता है, तो वह इसका विरोध करेंगे और जिला प्रशासन को मनमानी नही करने देंगे। अतिक्रमण के नाम पर लोगो को परेशान नही करने देंगे। जहाँ पर आवश्यकता हो, वही पर से प्रशासन अतिक्रमण को हटाए।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
धर्म
नैनीताल
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
सोशल
हरिद्वार