रुड़की।
झबरेड़ा क्षेत्र में विधायक और मंत्री के निरीक्षण के बाद भी स्वास्थ्य सेवाएं नहीं सुधार पाई है। यही कारण है कि लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं में राहत दिलाने के लिए झबरेड़ा विधायक स्वयं गांव-गांव पहुंचकर लोगों का हालचाल जान रहे है।
इसके साथ ही उनके द्वारा ग्राम ठसका व भगतोवाली गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आरटीपीसीआर व रेपिड टेस्ट की शुरुआत निःशुल्क कराई गई है, ताकि लोगों को इस महामारी के प्रकोप से बचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की लापरवाही के कारण आज आम आदमी को सही उपचार ओर सुविधाएं मुहैया नही हो पा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। इस दौरान उन्होंने बारिश के मौसम में ही ठसका व भगतोवाली गांव पहुँचकर टेस्टिंग प्रक्रिया का निरीक्षण भी किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।