रुड़की। चोरी की घटनाओं के अनावरण को लेकर अधिकारियों के निर्देश पर झबरेड़ा थानाध्यक्ष विनोद प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। बताया गया है कि सुनील कुमार पुत्र महेन्द्र निवासी मोहल्ला नई मण्डी झबरेड़ा ने 9 दिसम्बर को चोरी का मुकदमा थाने पर दर्ज कराया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटैज, टेक्निकल सहयोग व मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त नरेश पुत्र फूल सिंह, शहजाद पुत्र रईस, गयूर पुत्र मोहम्मद अमीर को सुनील कुमार के घर से चोरी हुये नगदी व जेवरात के साथ गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने उक्त आरोपियों से सघनता से पूछताछ की, तो उन्होंने जटौल रोड़, बाल्लूपुर, खाताखेड़ी व इकबालपुर स्कूल से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कही। उक्त अभियोगों में चोरी किये गये सामान की बिक्री से मिली नगदी भी पुलिस ने बरामद की। पूछताछ में मालूम हुआ कि चोरी की घटना में एक अन्य सह-अभियुक्त अमजद पुत्र युनुस निवासी मौरना मु.नगर भी शामिल था, जो घटना के बाद से फरार चल रहा हैं। तीनों अभियुक्तों के खिलाफ जनपद मु.नगर, सहारनपुर में चोरी, हत्या, आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर के अभियोग पंजीकृत हैं ओर उसमें वह जेल भी जा चुके हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि नरेश पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम तैयबपुर जटौल थाना देवबंद झबरेड़ा क्षेत्र पव आस-पास के मकानों को चिन्हित करता हैं और फिर अपने साथियों को खालापार मु.नगर से बुलाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता हैं। अभियुक्तगणों से अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं। जबकि अमजद पुत्र युनुस निवासी मौरना की गिरफ्तारी हेतू दबिश दी जा रही हैं। बाद में अभियुक्तणों को न्यायालय में पेश किया गया। अभियुक्त नरेश पर सहारनपुर व हरिद्वार जनपद में छः, अभियुक्त गयूर पर मु.नगर में 9 तथा शहजाद के खिलाफ मु.नगर के विभिन्न थानों में 4 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं आरोपियों के पास से पुलिस ने विभिन्न मुकदमों से सम्बन्धित एक लाख 90 हजार रुपये की नगदी व जेवरात तथा एक बाईक भी बरामद की। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनोद प्रसाद, एसआई जहांगीर अली, दरोगा हाकम सिंह तोमर, प्रकाश चंद्र, अहसान अली के साथ ही कां. अशोक, नूर हसन, विकास कुमार, जितेन्द्र सिंह, रणबीर सिंह, महीपाल, नितिन शामिल रहे।