झबरेड़ा। पुलिस ने तीन आरोपियांे को गिरफ्तार कर बंधन बैंक के आरओ से हुई लूट की घटना का खुलासा कर दिया हैं। आरोपियो की निशानदेही पर पुलिस ने नगदी, टैब व जलाया गया बेग आदि सामान भी बरामद कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपियांे का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झबरेड़ा थाना क्षेत्र के भलस्वागज में 9 जुलाई को बंधन बैंक के आरओ बिट्टू कुमार निवासी कुरालकी थाना देवबंद जिला सहारनपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि वह पैसों की कलेक्शन के लिए भलस्वागज गांव में गया था। गांव से थोड़ी दूर निकलते ही दो अज्ञात बाईक सवारांे ने उसकी बाईक रोककर जबरन उसका बेग छीन लिया। वादी ने आरोपियो का पीछा भी किया लेकिन बदमाश भागने में कामयाब रहे। बिट्टू के मुताबिक बैग में उस दिन की 47 हजार तीन सौ चालीस की नगदी, एक टैब व अन्य सामान था। लूट की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिये एक टीम गठित की। जिसमें थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, एसआई मोहन कथेत चिंतामणि सकलानी, मनोज रावत, नूर हसन, मोहित खंतवाल, रणबीर, भूपेंद्र, नीरज शामिल रहे। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बेग लूटने वाले आरोपी भलस्वागज में अपने साथियों को मिलने उनके घर आने वाले है। पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर मौके से तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियो को थाने लाकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि लुटे हुये सामान में टैब को पुलिस में फंसने की वजह से झाड़ियों में फेंक दिया था। नगदी निकालकर बैग व रजिस्टर को जला दिया था। रेकी करने में उनकी सहायता उनके साथियों ने की थी। पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुये आरोपियो की निशानदेही पर टैब, जला थैला, अंगूठा दानी लूट में प्रयोग की गयी दो मोटरसाइकिल, 19 हजार 5 सौ रुपये की नगदी व 325 बोर का देशी तमंचा बरामद किया। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने पकड़े गये आरोपियो के नाम अम्बरीष निवासी भलस्वागाज थाना झबरेड़ा, विनय उर्फ टूटी, अमित कुमार उर्फ बिट्टू निवासीगण शाहपुर थाना भगवानपुर बताया। उन्होंने बताया है कि फरार चल रहे आरोपी शुभम, सौरभ व मनोज को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share