झबरेड़ा। ( आयुष गुप्ता ) पुलिस ने गैंगस्टर अधिनियम के वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झबरेड़ा थाना में ललित कुमार निवासी ग्राम दुगचाडी थाना देवबंद जिला सहारनपुर गैंगस्टर अधिनियम में आरोपी है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने की फिराक में लगी हुई थी, लेकिन गैंगस्टर पड़ोसी राज्य का निवासी होने के कारण पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए मुखबिरी जाल बिछाया। बुधवार की रात को पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि पूछताछ के बाद गैंगस्टर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में एसआई विपिन कुमार व सिपाही सुंदर शामिल रहे।