रुड़की। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में झबरेड़ा एसओ विनोद थपलियाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अभियुक्त शुभम उर्फ काला पुत्र अमीचन्द्र निवासी सदाहरणपुर, अभिजीत उर्फ कालू पुत्र सौराज नसीब उर्फ लाला पुत्र मीर हसन, फईम पुत्र मासूम निवासीगण हासिमपुरा थाना देवबंद को 24 अक्टूबर को चोरी हुई बाईक मय नगदी 5200 रुपये तथा 26 अक्टूबर को मंगलौर क्षेत्र से चोरी बाईक स्पलेण्डर के पार्ट के साथ गिरफ्तार किया गया।
झबरेड़ा थाने में घटना का खुलासा करते हुए सीओ मंगलौर पंकज गैरोला ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि यह बाईक उन्होंने मौहल्ला तेलियान झबरेड़ा से चोरी की तथा बाईक के पार्ट को अभियुक्त शुभम उर्फ काला व अभिजीत द्वारा नारसन से चोरी कर नसीब उर्फ लाला की सहायता से फईम को बेचना बताया। जिसके आधार पर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा अभियुक्त नाजिम पुत्र आजम निवासी पठानपुरा देवबंद फरार हो गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि वह पकड़े जाने के डर से वाहनों को काटकर बेचते हैं और हम दोनों बाईक डीलक्स यूपी 11 बीएल 5880 से आते हैं और बाईक चोरी कर भाग जाते हैं। बाद में लिखा-पढ़ी कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल, दरोगा संजय नेगी, कां. विकास कुमार, नूर मलिक, बलदेव सिंह, रणबीर सिंह, रामपाल तोमर व कां. नरेश सिंह शामिल रहे।