रुड़की।  ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति द्वारा मंगलवार को रुड़की के उप जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। उनके द्वारा बेरोजगार छात्रों को शीघ्र से शीघ्र नौकरी दिलाए जाने की मांग सरकार से की गई, वहीं दूसरी ओर उन्होंने हाकम सिंह मामले में भी सीबीआई जांच की मांग सरकार से की। उन्होंने कहा कि जिस तरह सरकार के द्वारा हाकम सिंह को बचाने का काम किया जा रहा है, यह अपने आप में गंभीर विषय है। क्योंकि कहीं ना कहीं हाकम सिंह भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ है और उसको बड़े नेताओं के साथ साथ बड़े अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है। इसलिए उसको गिरफ्तार कर सिर्फ खानापूर्ति की गई है। झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति ने कहा जिस धांधली बाजी की एसटीएफ जांच कर रही है, उसमें दिन प्रतिदिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं और धांधली बाजी सामने आ रही है। इस घोटाले से प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ-साथ खिलवाड़ किया गया और उत्तराखंड का भविष्य अंधकारमय हुआ। पूर्व मेयर यशपाल राणा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी सरकार की भ्रष्ट एवं जन विरोधी नीतियों की जमकर निंदा की।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share