रुड़की। ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने आज कई गांवों में शिलान्यास कियें, इनमंे सैदपुरा के होली चौक से लेकर नहर की पटरी तक इंटरलॉकिंग टाईल्स सड़क निर्माण कार्य लगभग 31.90 लाख रुपये, मंगलौर-झबरेड़ा रोड़ से जनता इंटर कॉलेज होते हुए सैदपुरा तक 63.91 लाख, भरतपुर में गंगनहर के पुल से गांव तक 63.45 लाख, भरतपुर-थिथकी मार्ग से शमशान घाट तक 42.98 लाख, भरतपुर से अकबरपुर झोझा तक 96.30 लाख, भिश्तीपुर में नाला निर्माण व सड़क 42.98 लाख, थिथकी में नहर के पुल से मत्स्य पालन टेªनिंग सेंटर तक 55 लाख रुपये के कार्य शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता से जो वायदे उन्होंने किये, वह पूरे करके दिखाये हैं। उन्होंने कहा कि कुछ सड़कें ऐसी भी हैं, जो आजादी के बाद पहली बार बन रही हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल मेरी लोकप्रियता को देखकर बौखला रहे हैं ओर उल्टे-सीधे आरोप लगाते हैं। जितने विकास कार्य उन्होंने कराये, किसी भी जनप्रतिनिधि ने अपने विधानसभा क्षेत्रों में नहीं कराये। साथ ही कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी और इसी तरह क्षेत्रा का विकास होगा। साथ ही कहा कि झबरेड़ा क्षेत्र का कोई गांव नही बचा, जहां उन्होंने विकास न किया हो, विकास कराना ही मेरा जुनून हैं। इस मौके पर नवीन, विजय प्रधान, डॉ. समय सिंह, अरशद, श्याम कुमार, सोनू, कुसम, नेपाल कश्यप, गणेश समेत बड़ी संख्या मंे गणमान्य लोग मौजूद रहे।