रुड़की। बहुजन समाज पार्टी के झबरेड़ा विधानसभा प्रभारी आदित्य बृजवाल विधानसभा क्षेत्र के शेरपुर खेलमउ गांव में पहंुचे। जहां उन्होंने जनसंपर्क कर लोगों से बसपा से जुड़ने का आहवान किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बसपा सर्व समाज के लोगों को साथ लेकर चलती हैं। जबकि भाजपा और कांग्रेस दोनों एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान ऐसे लोगों के बहकावे में न आये और बसपा समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें। उन्होंने कहा कि आज बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी। तेल, गैस सभी सामान महंगे हो गये हैं और आम आदमी की पकड़ से बाहर हो गये। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठने के बाद ऐसी सरकारें जनता को भूल जाती हैं। तुम भी चुनाव के दौरान इन्हें भूल जाना। इस दौरान उन्होंने बहन कु. मायावती द्वारा यूपी में किये गये कार्यकाल के दौरान विकास कार्यों को दोहराया। साथ ही बसपा पार्टी जिंदाबाद, बहन कु. मायावती जिंदाबाद के नारे लगाये। इस मौके पर कोर्डिनेटर अनूप सिंह, चन्द्रपाल, अजीत सिंह, मनोज, बादशाह, आदेश, विष्णु कटारिया, अनिल, बच्चन, योगेश, गौरव, डाॅ. विनोद, वेदपाल, मास्टर मैनपाल, सुरेश, मंगतू, मोतीराम, दीपक आदि मौजूद रहे।