रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज सोत मोहल्ले में मगरमच्छ की सूचना पर कांग्रेस ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मुबशशिर ने संबंधित विभाग की टीम को बुलाकर मगरमच्छ की तलाश शुरू कराई।आज क्षेत्रवासियों के द्वारा मोहम्मद मुबशशीर जिलाध्यक्ष कांग्रेस ओबीसी विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर मोहम्मद मुब्शशिर ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और वन विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। जिनके साथ मिलकर मगरमच्छ की खोज की, लेकिन अभी तक मगरमच्छ नहीं मिल पाया। जैसे ही मगरमच्छ मिलता है, तो वन विभाग की टीम तत्काल उसका रेक्सयू करेगी। जिलाध्यक्ष मोहम्मद मुबशशीर ने बताया कि किसी को भी मगरमच्छ के बारे में सूचना मिलती है, तो उनसे तुरंत संपर्क करें। वह मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू करायेंगे। उन्होंने कहा कि मगरमच्छ के होने की सूचना से क्षेत्रवासियों में भय बना हुआ है। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से अपील की कि घबराने की जरूरत नही है। वन विभाग को इस बारे में सूचना दे दी गयी है। मगरमच्छ के दिखाई देने पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।