Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / 14 से 20 अप्रैल तक चलने वाले अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह में बच्चों व लोगों को दी गयी आग से बचाव की जानकारी

14 से 20 अप्रैल तक चलने वाले अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह में बच्चों व लोगों को दी गयी आग से बचाव की जानकारी

रुड़की। ( बबलू सैनी ) अग्नि शमन सुरक्षा सप्ताह 14 से 20 अप्रैल तक मना रहा हैं। इसी कड़ी में अग्निशमन अधिकारी डीएस नेगी के नेतृत्व में फायर यूनिट रुड़की द्वारा आज दून सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्रीनपार्क कॉलोनी रामनगर व एटीएस कंपनी प्रा.लि. दिल्ली रोड़ मंगलौर में उपस्थित बच्चों एवं कर्मियों को प्राथमिक अग्नि उपकरणों एवं आग लगने पर की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। विशेषकर वर्तमान में प्रचलित रसोई गैस सिलेण्डर में लगी आग को कैसे बुझाया जा सकता हैं, के बारे में भी विस्तार से

जानकारी दी गई। इसके साथ ही जागरूकता संबंधी पोस्टर एवं पम्पलेट भी बांटे गये। इस दौरान प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आजकल गर्मी का मौसम चल रहा हैं और ज्वलंत शील पदार्थ अचानक ही आग पकड़ लेते हैं। ऐसे समय में धैर्य न खाये तथा आग को बुझाने का प्रयास करें। साथ ही अग्निशमन व पुलिस को समय रहते सूचित करें ताकि आग को बढ़ने से रोका जा सके और नुकसान भी कम हो सके। इस दौरान उन्होंने सभी से सावधानी बरतने की अपील की। डेमो एवं ड्रिल के दौरान प्रभारी अग्निशमन अधिकारी डीएस नेगी, लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, चालक राकेश गौड आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share