रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) भारतीय ब्राह्मण समाज (पंजी.) रुड़की द्वारा प्रतिभा अलंकरण एवं वरिष्ठजन सम्मान समारोह का आयोजन आदर्श नगर स्थित एक बैंकट हॉल में किया गया। कार्यक्रम में भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सतीश शर्मा की अध्यक्षता व पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन काशिक के मुख्य अतिथि एवं शिक्षाविद् डॉ. अनिल शर्मा एवं सुधांशु वत्स के संयुक्त संचालन में सम्पन्न कार्यक्रम में 200 प्रतिभाओं एवं 80 वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया।


कार्यक्रम में पूज्य जगतगुरू शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम महाराज ने कहा कि ब्राह्मण सदैव समाज का मार्गदर्शक रहा हैं। अपनी विद्या, योग्यता एवं क्षमता के बल पर ब्राह्मण का हर युग में सम्मान होता रहा हैं। उन्होंने कहा कि समाज की प्रतिभाओं को अलंकृत करने की यह परंपरा अत्यंत सुंदर हैं। इसमें युवा पीढ़ी को भविष्य में और अच्छा करने की प्रेरणा और प्रोत्साहन मिलेगा। वहीं मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने युवा प्रतिभाओं का आहवान करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद ब्राह्मण समाज के बालक-बालिकाओं ने सदैव स्वर्णिम कीर्तिमान स्थापित किये हैं। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण अपनी व्यापक विचारधारा के आधार पर समाज में सदैव अग्रणी रहा हैं। क्योंकि उसका चिंतन समग्र समाज और राष्ट्रहित के प्रति समर्पित रहा हैं। कौशिक ने कहा कि भारतीय ब्राह्मण समाज रुड़की द्वारा प्रतिभाओं को सम्मानित करने की कई वर्षोे से चली आ रही यह पंरपरा अत्यंत सराहनीय हैं। कहा कि ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को भविष्य में भी इस प्रकार शानदार तरीके से आयोजित करते रहे और उन्होंने सफल आयोजन हेतू अपनी बधई दी। कार्यक्रम अध्यक्ष और भारतीय ब्रा ह्मण समाज के अध्यक्ष सतीश शर्मा ने कहा कि उनका लक्ष्य पूरे ब्राह्मण समाज को एकजुट करना और प्रतिभावान बच्चों की प्रतिभा को निखारना हैं। कहा कि कुछ लोग ब्राह्मण समाज की सम्पत्ति और संगठन पर कब्जा जमाना चाहते हैैं, लेकिन जागरूक ब्राह्मण समाज की शक्ति के बल पर उनके नापाक इरादे कभी सफल नहीं होंगे। शर्मा ने कहा कि संगठन भविष्य में रचनात्मक कार्यों को करते हुए निर्धन बच्चों की पढ़ाई, गरीब कन्याओं की शादी और अन्य समाजहितों के कार्यों को प्राथमिता देगा। विशिष्ट अतिथि सहारनपुर के पूर्व विधायक और समाज के अग्रणी नेता सुरेन्द्र कपिल ने कहा कि भारतीय ब्राह्मण समाज रुड़की द्वारा आयोजित प्रतिभा अलंकरण समारोह में वह अनेक बार रुड़की आ चुके हैं, परन्तु रुड़की जैसा भव्य कार्यक्रम अन्य स्थानों पर कम ही होता हैं। वहीं दूसरी ओर उन्होंने वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की। सहराननुर के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भाजपा नेता गौकरण दत्त शर्मा एड. ने समारोह के सफल आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम समाज की युवा प्रतिभाओं को संघर्ष के पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता हैं। कार्यक्रम संयोजक अंकित शर्मा ने बताया कि 200 छात्र-छात्राओं और 80 वरिष्ठजनों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने संयोजक मंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज शैक्षिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजनों के माध्यम से ब्राह्मण प्रतिभाओं को मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता रहेगा। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री श्रीमति निरूपमा गौड़, नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष पं. दिनेश कौशिक, डॉ. उमादत्त शर्मा ;वरिष्ठ नेताद्ध, जलज गौड़ आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये और कायक्रम संयोजक, सह-संयोजक ओर संयोजक मंडल की सफल कार्यक्रम हेतू अत्यधिक प्रशंसा की। कार्यक्रम में डॉ. श्रीमति सुदेश शर्मा, डॉ. सुरेन्द्र कौशिक, सौरभ भूषण शर्मा, रामकुमार शर्मा, मनमोहन शर्मा, नरेश शर्मा, शोभित गौतम, वेदमणि कांत शर्मा, श्रीमति दीपा कौशिक, संदीप कौशिक, सुधीर शांडिल्य, राजकुमार शर्मा दुःखी, पवन शर्मा, दयानंद गौतम, चन्द्रबोस शर्मा, रत्नाकर शर्मा, विनोद कुमार शर्मा, सतीश कौशिक, बलराज शर्मा, अमरीश शर्मा, अरूण शर्मा, सतीश कौशिक, बिट्टू शर्मा, प्रमोद शर्मा, सतीश मिश्रा, राम गोपाल, अशोक शर्मा आर्य, आदित्य शर्मा, समित भारद्वाज, अतिन शर्मा, नाथीराम शर्मा, अखिलेश शर्मा, श्रीमति श्रद्धा हिन्दू, रीना शर्मा, पुष्पा शर्मा, गौरव रत्न, दीपक शर्मा, वंश भारद्वाज, प्रणव कौशिक, नितिन कौशिक, प्रदीप भार्गव, प्रशांत कपिल, शुभम शर्मा, गौरव कौशिक, वैद्य टैक वल्लभ, विकास शर्मा, पवन भारद्वाज, शिवकुमार भारद्वाज, डॉ. इन्द्रेश पुष्करण, सागर गौतम, सुजल कौशिक, आकर्षित कौशिक, धर्मवीर शर्मा, धर्मवीर शर्मा पिंकी, अनुज शर्मा आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share