रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
जहां एक और निकाय चुनाव का चुनावी बिगुल बज चुका है, तो वही राजनीतिक व निर्दलीय प्रत्याशी भी अपने-अपने नामांकन को लेकर समर्थकों के साथ तहसील व ब्लॉक में पहुंच रहे हैं।
इसी कड़ी में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरी सपना वर्मा को उस समय बड़ा झटका लग गया, जब उनका वोटर लिस्ट से नाम गायब मिला, इसके बाद सपना वर्मा के समर्थकों में हड़कंप मच गया और उन्होंने इसे एक बड़ी साजिश करार दिया।
वही इसके बाद एडवोकेट संजीव वर्मा ने अपनी बड़ी बहन एडवोकेट सत्यवती वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा और बहुजन समाज पार्टी के सिंबल पर अब वह रुड़की नगर निगम की सीट से मेयर का चुनाव लड़ेंगी। इस दौरान एडवोकेट संजीव वर्मा ने बताया कि भाजपा नहीं चाहती कि यहां नगर निगम को ईमानदार और साफ सुथरी छवि का मेयर मिले। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनकी पत्नी का वोटर लिस्ट से नाम कटवा दिया, ताकि वह उन्हें चुनाव मैदान से बाहर कर सके, लेकिन वह इतनी आसानी से चुनावी रण नहीं छोड़ने वाले। उन्होंने अपनी बड़ी बहन एडवोकेट सत्यवती वर्मा को अब बसपा के सिंबल पर चुनाव लड़ाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि उनकी बड़ी बहन ईमानदार और निष्ठावान समाजसेविका तथा अधिवक्ता है और अब वह बहन कुमारी मायावती के पदचिन्हों पर चलते हुए बहुजन समाज पार्टी के सिंबल पर रुड़की का मेयर बनकर रुड़की शहर को स्वच्छ और सुंदर राजनीतिक परिवेश देने का काम करेगी। साथ ही भ्रष्टाचार को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा। वही एडवोकेट सत्यवती वर्मा ने कहा कि उनके व्यवहार और कार्यक्षेत्र में भ्रष्टाचार नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने हमेशा अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वाह किया है। अब वह बहुजन समाज पार्टी के सिंबल पर चुनाव मैदान में आ रही है और जीतने के बाद ईमानदारी से ही नगर निगम चलेगा। वहीं बहुजन समाज पार्टी का सिंबल मिलने से एडवोकेट संजीव वर्मा का खेमा बेहद मजबूत माना जा रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share