रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) भंगेड़ी महावतपुर जिपं सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अंजली सेठ का चुनावी कारवां लगातार बढ़ता जा रहा हैं। उन्हें जिताने के लिए आनंद सेठ दिन-रात कड़ी मेहनत कर डोर-टू-डोर जनसपंर्क कर रहे हैं। आज उनके द्वारा जिपं क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। साथ ही उन्होंने आगामी 26 सितंबर को अपनी पुत्रवधू के समर्थन भारी मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि एक मौका उन्हंे जीत के रुप में दिया जाये, ताकि वह जीतने के बाद इस क्षेत्र का चहंुमुखी विकास करा सके। उन्होने कहा कि भाजपा, कांग्रेस और बसपा ने सिर्फ वोटों की राजनीति की हैं। उन्हें एक मौका मिला, तो वह धरातल पर विकास करके दिखायेंगे। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में यह क्षेत्र आज भी बेहद पिछड़ा हुआ हैं। एक मौैका उनकी पुत्रवधू को दें ताकि इस क्षेत्र की विकास के मामले मंे तस्वीर बदली जा सके। इस दौरान उन्होंने डोर-टू-डोर रैली भी निकाली, जो विभिन्न गांवों से होकर गुजरी। प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी ताकत का अहसास कराया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।