रुड़की। मां की देन रुहानी डैरा श्री ज्वाला मां मेहर दरबार रुड़की वाले संत बाबा एवं गुरू मां ने रविवार को दूर-दराज से आये तमाम श्रद्धालु भक्तों के साथ मां ज्वाला जी का जन्मदिन बड़े प्रेम, सद्भाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान कोविड-19 के नियमों का ध्यान रखते हुए सामाजिक दूरी बनाये रखी। इस दौरान मां ज्वाला जी का पूजन विधि-विधान के साथ किया गया। तत्पश्चात् कन्या पूजन किया गया और बाद में सभी श्रद्धालुओं ने प्रेम-पूर्वक लंगर में प्रसाद लिया। इस दौरान सभी सेवादारों ने बढ़- चढ़कर भागीदारी की। इस दौरान रुड़की वाले संत बाबा ने बताया कि जो भक्त सच्चे मन और श्रद्धा से मां ज्वाला का गुणगान करता हैं, बीमारियां उसके नजदीक नहीं फटकती और हमेशा परिवार सुखी रहता हैं। धन-धान्य की बारिश होती हैं और मनुष्य के सभी दुःख दूर होते हैं। कार्यक्रम में सन्नी सचदेवा, रुपेश गोयल, चौ. अनिल, श्याम लाल अरोड़ा, नीटू सैनी, पंकज सिंघल, विपिन सिंघल, चौ. राजबीर, चौ. सुरेन्द सिंह, चौ. मगन सिंह, मनीष चावला, विजय अग्रवाल, सोनू आहूजा, सचिन भाटिया, सुशील जसूजा, बडी देवा जी, छोटी देवा जी, डिंपी लखानी, पूनज, नीलम, स्वर्णा, पूजा आदि मौजूद रहे।