रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लिब्बरहेड़ी में आयोजित मोटिवेशनल ओरिएंटेशन कार्यक्रम के तहत बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता हैं। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमें चटपटा भोजन नहीं खाना चाहिए। भोजन को मैनेज करके चलना चाहिए। पढ़ाई के समय पौष्टिक भोजन करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने परिवार के साथ एक समय भोजन अवश्य करना चाहिए। जब ऐसा करेंगे, तो माता-पिता पढ़ाई व अन्य जानकारी साझा करेंगे, जिसका लाभ आपको आने वाले जीवन में अवश्य मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को अपना भविष्य बनाने के लिए डाॅक्टर बनना हैं या इंजीनियर या उद्योगपति, इसके बारे में भी सोचकर उसी लाईन पर चलना होगा। हमें भविष्य में क्या करना हैं? इस

ओर भी गंभीरता से मंथन करना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अच्छी भाषा का ज्ञान होना चाहिए, जीवन का मूल मंत्र यह है कि हमें सुनने की आदत डालनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि भोजन, भूषा, भाषा ओर भ्रमण यह चार चीजें जीवन में काम आती हैं। जहां भी आप जाओ, परिवार के साथ जाओ। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के अभियान ‘परीक्षा पे चर्चा’ के बारे में भी बच्चों से जानकारी साझा की तथा उन्हें आगे बढ़ने के टिप्स दिये। उन्होनंे कहा कि जीवन को सफल बनाने के लिए हार्डवर्क करना बेहद जरूरी हैं। साथ ही अनुशासन में रहना सीखना होगा, सिस्टम से चलना और यह भी कहा कि माता-पिता की सेवा करना सभी का धर्म है और उनके बताये मार्ग पर चलकर आप बुलंदी को छू सकते हैं। उन्होंने कहा कि एकल परिवार होने के कारण बच्चे संस्कारवान नहीं हो पाते, अभिभावकों को भी चाहिए कि वह बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें, उनके स्कूली कार्य को चैक करें और आगे बढ़ने के लिए उनकी हौंसलाफजाई करें। ठाकुर संजय सिंह ने कहा कि प्रत्येक शिक्षक अपने छात्र को काबिल बनाने की पुरजोर कोशिश करता हैं, इसके साथ ही बच्चों की कामयाबी के लिए हर माता-पिता अपना सर्वोस्त्र न्यौछावर करते हैं। इसलिए छात्र-छात्राओं को चाहिए कि वह जीवन को सफल बनाने के लिए अच्छी पढ़ाई-लिखाई कर संस्कारवान बनें तथा देश-प्रदेश का नाम रोशन करें। इससे पूर्व ठाकुर संजय सिंह का स्कूल में पहंुचने पर फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक भरत वीर मलिक व स्कूल स्टाफ ने उनका आभार प्रकट किया। इस दौरान ठाकुर चंदन राणा के साथ ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share