रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) 19वें राज्य स्तरीय बार एसोसिएशन क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 में हरिद्वार टीम ए ने प्री क्वार्टर फाइनल मैच में विकासनगर बी टीम को 55 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
हरिद्वार टीम-ए के कप्तान जिगर श्रीवास्तव के नेतृत्व में हरिद्वार टीम-ए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विकासनगर-बी को 55 रन से हराकर एक तरफा जीत हासिल की। हरिद्वार टीम-ए के प्रत्येक खिलाड़ी ने अपना पूर्ण योगदान देते हुए टीम को जीत दिलाई। हरिद्वार टीम-ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विकासनगर की टीम के सामने 147 रन का लक्ष्य रखा, जिसमें प्रभात ने 46 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए विकासनगर-बी निरंतर अंतराल में अपने विकेट खोता रहा तथा 147 रन के जवाब में सिर्फ 91 रन ही बना पाई। जिसमें हरिद्वार की ओर से नितिन चैहान ने 6 विकेट लेकर मैच मे मैन आॅफ द मैच रहे। विकासनगर टीम के कप्तान एवं आॅलराउंडर खिलाड़ी बलजीत सिंह मैच में आकर्षण का केंद्र रहे। विशेष रुप से उनका एक हाथ न होने के बावजूद भी उन्होंने सभी खिलाड़ियों में गजब का प्रदर्शन दिखाया। उनके खेलने के तरीके एवं बोल फेंकने को लेकर सभी दर्शकों ने दांतो तले उंगली दबाई ओर देव संस्क्रति विश्व विद्यालय एकेडमी की ओर से उन्हें मैच का हीरो चुना गया। जिसमंे उन्हें शील्ड देकर सम्मनित किया।