रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) नारसन क्षेत्र में लंबे समय से हो रही अघोषित विद्यत कटौती के खिलाफ मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में लोगों ने स्थानीय विद्युत केंद्र पर धरना प्रदर्शन कर उर्जा निगम के कर्मचारियों को ज्ञापन सौंपा। उर्जा निगम के कर्मचारियों ने लोगों को विद्युत आपूर्ति सुधारने का आश्वासन दिया। इलाके में कई सप्ताह से उर्जा निगम द्वारा लंबे समय तक के लिए विद्युत कटौती की जा रही थी। इससे किसानों व उपभोक्ताओं के कामगाज प्रभावित हो रहे थे। मंगलवार को विद्युत कटौती से नाराज भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महामंत्री अरविंद कुमार राठी के नेतृत्व में किसान यूनियन कार्यकर्ता व इलाके के लोगों ने विद्युत उपकेंद्र पर जाकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। राठी का कहना है कि इस समय किसानों की फसलों मंे सिंचाई की बेहद आवश्यकता हैं, लेकिन विद्युत होने से सिंचाई प्रभावित हो रही हैं। इसके अलावा इलाके के विद्युत आधारित कामगाज भी प्रभावित हो रहे हैं। धरने पर पहंुचे उर्जा निगम के जेई ईश्वर चंद को भाकियू ने ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने जल्द ही आपूर्ति में सुधार का आश्वासन दिया। इस दौरान संजीव कुमार, मनीष कुमार, लोकेन्द्र सिंह, मोनू, कपिल कुमार, श्रवण कुमार, बिट्टू, हरेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share