रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज शेरपुर खेलमउ गांव में ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रवीण गौतम के आवास पर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहंुचे पं. हितेष शर्मा का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान समाज के सभी बड़े बुजुर्गो एवं युवा साथियों ने कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र जाती को अपना समर्थन देकर उन्हें जिताने की हुंकार भरी। इस मौके पर पं. हितेष शर्मा ने कहा कि भाजपा में भ्रष्टाचार चरम पर हैं, आम आदमी परेशान हैं। ऐसी निकम्मी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंके ओर कांग्रेस पार्टी समर्थित प्रत्याशी वीरेन्द्र जाती को जितायें। इस दौरान उन्हें सभी ने जाती की जीत का भरेासा दिया। इस मौके पर कपिल शर्मा, पं. महावीर शर्मा, पं. सोमनाथ शर्मा, पं. महेन्द्र शर्मा, कुलदीप शर्मा, प्रमोद शर्मा, पं. विमल शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव राव रिजवान भी वीरेन्द्र जाती को जिताने के लिए लगातार बैठक कर लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि वीरेन्द्र जाती हमारे बीच का हैं और जीतने के बाद यहां विकास के नये आयाम स्थापित करेगा। इस दौरान लोगों ने उन्हें जाती की जीत का भरोसा दिया।