रुड़की।
रुड़की- देहरादून रोड स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले सैनी धर्मशाला में तमिलनाडु के कुन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के प्रथम चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन चंद्र रावत, उनकी धर्मपत्नी मधुलिका समेत 11 अफसरों के आकस्मिक निधन पर सर्व समाज के जिम्मेदार लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
लोजमो संयोजक व कांग्रेस नेता सुभाष सैनी ने कहा कि देश को प्रथम सीडीएस के रूप में विपिन चंद्र रावत जी की सेवाओं की देश को इस समय महती जरूरत थी ऐसे समय में उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। उनकी सेवाओं को हमेशा-हमेशा याद किया जाता रहेगा।‌ श्रद्धांजलि देने वालों में यूकेडी नेता राजकुमार सैनी, प्रांतीय शिक्षक नेता भोपाल सैनी, वरिष्ठ साहित्यकार एस.के. सैनी, पूर्व प्रधानाचार्य करण पाल सैनी, पीपुल्स पार्टी के नेता नवीन जैन, कांग्रेस नेता आशीष सैनी, कांग्रेस नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुल्की राज सैनी, कांग्रेस नेता डॉ रविंद्र नागर, महिला मोर्चा की अध्यक्ष सरिता सैनी एडवोकेट, मोर्चा की कोषाध्यक्ष ममता त्यागी एडवोकेट, कांग्रेस नेता मुब्बसिर एडवोकेट, सुरेश महेश्वरी एडवोकेट, रविकांत सैनी, के पी सैनी, कांग्रेस नेता आदेश सैनी, दीपक गुप्ता एडवोकेट सहित कई जिम्मेदार लोग शामिल रहे। सभी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देकर उनका स्मरण किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share