कलियर।
क्षेत्र में हो रही अघोषित कटौती को लेकर आज इमलीखेड़ा के ग्रामीणों ने पिटकुल के उप-संस्थान इमलीखेड़ा पर कोविड के नियमों का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली कटौती की कोई समय सीमा नहीं हैं।

क्षेत्र में बिजली ज्यादातर समय गायब रहती है। ग्रामीण अपनी समस्या के निदान को लेेकर बिजली विभाग से गुहार काफी दिनों से लगा रहे थे, लेकिन विभाग ग्रामीणों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे थे। इस मौके पर मौजूद विद्युत विभाग के अधिकारी विनोद कुमार ने एसडीओ से बात कर जल्द ही समस्या का निस्तारण करने की बात कही।

इस अवसर पर पवन पाल, पंकज पाल, मधुसूदन सैनी, कपिल पाल, प्रदीप कश्यप, अरुण कुमार, अंकुश कुमार, सोनू कुमार, रजनीश पाल, अनुज कुमार, विशाल पाल, रोहित, अंशुल, रोहित, प्रदीप, सचिन, गोविंद, कुलदीप, सन्नी, शुभम व हर्ष आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share