रुड़की।
मौहल्ला छावनी झबरेड़ा में किसी बात को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे चले, जिसमें एक पक्ष के छः लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये। इनमें दो की हालत बिगड़ने पर उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। इस मामले में पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झबरेड़ा निवासी प्रमोद ने तहरीर देते हुए बताया कि उनका पड़ोसी बिजेन्द्र आदि ने मंगलवार को लाठी-डंडे व धारदार हथियारों से हमला किया। जिसमें सुबोध, प्रमोद, अशोक, लच्छी, नीरज व राजू को गम्भीर चोटें आई। पुलिस ने आरोपी पक्ष के बिजेन्द्र समेत 12 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपियों को जल्द पकड़ा जायेगा।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
खेल कूद
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार