रुड़की। (बबलू सैनी ) झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल व उनकी धर्मपत्नि वैजयंती माला का झबरेड़ी कलां में गुर्जर समाज के लोगों ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस सम्बन्ध में गांव के प्रधान रणतेश चौधरी के आवास पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता चौ. कलण सिंह प्रधान व संचालन सचिन चौधरी ने किया।
कार्यक्रम में विधायक देशराज कर्णवाल को गुर्जर राजा विजय सिंह की प्रतिमा समाज की ओर से भेंटकर सम्मानित किया गया। सनद रहे कि उत्तराखण्ड विधानसभा में गुर्जर राजा विजय सिंह और उनके सेनापति कल्याण सिंह के इतिहास को उठाने पर यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुये झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि राजा विजय सिंह ओर उनके सेनापति कल्याण सिंह उत्तराखण्ड के ही नहीं देश के गौरव थे। उन्होंने 1822 में देश की पहली क्रांति का बिगुल बजाया था। यही नहीं अंग्रेजों ने उस समय कुंजा गांव के 152 लोगों को सुनहरा स्थित वृटवृक्ष पर लटका दिया था। इस सम्बन्ध् में उन्होंने संकल्पपत्र के माध्यम से इसे पूरजोर तरीके से उठाया और यहां से पास कराकर कंेद्र सरकार को भेजा, जहां से यह पारित होकर इतिहास में दर्ज होगा। इस मौके पर बोलते हुए पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गैरव चौधरी ने झबरेड़ा विधायक की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और कहा कि जो लड़ाई राजा विजय सिंह की उन्होंने विधानसभा के अन्दर लड़ी, उससे गुर्जर समाज ही नहीं बल्कि देश के लोग अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कर्णवाल को भरोसा दिलाया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव अगर लड़ते हैं, तो पूरा गुर्जर समाज उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा और यह उनका हक भी हैं। इस दौरान गुर्जर समाज के तमाम लोगों ने हाथ उठाकर विधायक कर्णवाल का समर्थन किया। साथ ही देशराज कर्णवाल जिंदाबाद, भाजपा जिंदाबाद, वैजयंती माला जिंदाबाद के नारे लगाये। इस मौके पर मदन सिंह चौधरी, जनेश्वर, सुदेश प्रधान, जयपाल सिंह चौधरी, भुल्लन सिंह, बृजपाल, राजू कोरी उप-प्रधान, रीतू सिंह चौधरी, बबलू प्रधान, सिताब सिंह, ऋषिपाल समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार