रुड़की। ( बबलू सैनी ) भगवानपुर में बसपा नेता सुबोध राकेश द्वारा बहुजन समाज पार्टी का बीडी इंटर कॉलेज प्रांगण में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शिरकत करने पहंुचे। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहंुचे प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राईन ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा पार्टी अपने दम पर प्रदेश की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने कहा कि जनता का प्यार बसपा को मिल रहा हैं और आने वाला समय बसपा का हैं। यहां बसपा की सरकार बनेगी। साथ ही कहा कि बसपा का बूथ लेवल बेहद मजबूत हैं और इसी के दम पर पार्टी उच्च मुकाम हासिल करेगी। कार्यक्रम में बसपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार गौतम ने सभी से अपील करते हुए कहा कि आपसी भाईचारा बढ़ाकर एकजुटता के साथ कमर कस लें। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला बोला और कहा कि यह सरकार उद्योगपतियों के इशारे पर काम कर रही हैं।

जबकि किसान आज परेशान हैं। वहीं सरकार के मंत्री और संतरी होटल में ऐश की जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार गूंगी और बहरी हो गई हैं। प्रदेश प्रभारी डॉ. मेघराज सिंह ने कहा कि जनता के विकास नहीं हो रहे हैं। बल्कि डबल ईंजन की सरकार अपने मुख्यमंत्री बदलने में लगी रही। यहां बेरोजगारी चरम पर हैं। साथ ही कहा कि भाजपा, कांग्रेस गरीब, दलित ओर मजदूर विरोधी हैं। वहीं चौ. शीशपाल सिंह ने कहा कि जनता इस निकम्मी सरकार को नजदीक से जान गई हैं और आने वाले चनुाव में भाजपा व कांग्रेस को कड़ा सबक सिखायेगी। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता से कहा कि इन विरोधियों को जवाब देते हुए बहुजन समाज पार्टी को मजबूत बनायें और यहां से सुबोध राकेश को प्रत्याशी बनाया गया हैं। उन्हें भारी मतों से जिताकर देहरादून की पंचायत में भेजें। इस दौरान सुबोध राकेश ने कहा कि बसपा पार्टी ने उन पर जो भरोसा जताया हैं, वह उस पर पूरी तरह खरा उतरने का काम करेंगे ओर क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद लेकर यहां विकास के नये आयाम स्थापित करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ देखकर प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राईन व सभी नेता बेहद गदगद नजर आये। इससे पूर्व मंच पर मौजूद सभी अतिथियों का कार्यक्रम संयोजक व भगवानपुर विधानसभा प्रत्याशी सुबोध राकेश ने फूल-माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ ही भारी भीड़ मौजूद रही।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share