रुड़की। ( बबलू सैनी )
डेफ ओलंपिक ब्राजील में शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर आए शौर्य सैनी का नारसन बॉर्डर से लेकर रामनगर तक विशाल रोड शो निकालकर स्वागत किया गया। इस दौरान शौर्य सैनी का विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत के साथ ही उन पर पुष्प वर्षा की गई। उसके बाद रामनगर स्थित एक होटल में विधायक, मेयर व अन्य गणमान्य लोगों के साथ ही सैनी समाज के लोगों ने भी उनका फूल मालाऐं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
ज्ञात रहे कि 1 से 15 मई तक ब्राजील में आयोजित डेफ ओलंपिक में रुड़की के शौर्य सैनी ने रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था, आज शौर्य सैनी का रुड़की पहुँचने पर मंगलौर- दिल्ली बाईपास स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर शौर्य सैनी का जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद रोड शो निकाला गया, उसके बाद तिरंगे से सजी कांस्य पदक विजेता शौर्य सैनी की गाड़ियों का काफिला मोहनपुरा होते हुए गोल चौराहा, रोडवेज, सिविल लाइन, मेन बाजार, नेहरू स्टेडियम से दुर्गा चौक पहुंचा, जहां शौर्य सैनी ने पूजा अर्चना की, उसके बाद चवमंडी, बीएसएम तिराहा होते हुए रामनगर स्थित एक होटल में संपन्न हुआ। जहां नगर के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर मेयर गौरव गोयल ने कहा कि आज बड़े गौरव का दिन है, देश के 8 खिलाड़ियों ने ओलंपिक में प्रतिभाग किया और पदक जीते, जिसमें से दो खिलाड़ी रुड़की के हैं। इन्होंने शहर का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। वहीं विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि शौर्य सैनी ने शहर का नाम रोशन किया है, हमें ऐसी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की जरूरत है ताकि अन्य युवा भी खेलों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकें। वहीं कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता व भाजपा नेता संजय अरोड़ा ने भी शौर्य सैनी का स्वागत करते हुए उसका उत्साहवर्धन किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं खिलाड़ी शौर्य ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता कविता सैनी व पिता शील चंद सैनी व कोच को दिया। उन्होंने कहा कि 2017 में उसने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जीती थी और उसका सपना था कि वह डेफ ओलंपिक में गोल्ड जीते, लेकिन उसे कांस्य पदक के साथ ही संतोष करना पड़ा, लेकिन वह फिर से गोल्ड के लिए और ज्यादा मेहनत करेगा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुभाष सैनी ने किया। साथ ही उन्होंने कहा कि शौर्य रुड़की की एक ऐसी प्रतिभा है, जिसने ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर अपने माता-पिता, समाज और देश-प्रदेश का नाम रोशन किया। साथ ही अन्य युवा खिलाड़ियों को भी संदेश दिया कि कड़ी मेहनत करेंगे, तो उन्हें भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलेगा। उनका स्वागत करने वालों में व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविंद कश्यप, महामंत्री कमल चावला, प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सैनी, ललित मोहन अग्रवाल, रतन अग्रवाल, मोहम्मद मुबाशिर, मुकेश सैनी, नवऋषा सैनी, कविता सैनी, रितु कंडियाल, सचिन त्यागी, चेतन सैनी, मनोज शर्मा, चित्र कुमार त्यागी, ब्रह्मपाल सैनी, हरपाल सिंह सैनी, समय सिंह सैनी, धर्म सिंह सैनी, आशीष सैनी, पवन सैनी, एडवोकेट अनित चौधरी, अमित अग्रवाल, शेखर सैनी, पंकज सैनी, अर्जुन सैनी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।