रुड़की। ( बबलू सैनी ) कोतवाली मंगलौर क्षेत्र में स्थित एक प्राईवेट अस्पताल में लूटपाट की घटना को अंजाम देने आये तीन बदमाशों ने हॉस्पिटल संचालक के रिश्तेदार को चाकूओं से गोद कर घायल कर दिया। शोर-शराबे की आवाज सुनकर अस्पताल का स्टाफ मौके पर पहंुचा, जिन्हें देखकर बदमाश मौके से फरार हो गये। साथ ही घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। कल देर शाम अस्पताल में हुई इस घटना से पुलिस महकमे में हडकंच मच गया। सूचना मिलते ही एसपी देहात व आस-पास के थानों के अधिकारी घटनास्थल पर पहंुचे और पुलिस ने क्षेत्र में काम्बिग कर बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया। लूटपाट की सूचना पर डीआईजी भी घटना स्थल पर पहंुचे और टीम गठित कर अधिकारियों से जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिये। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। इस घटना से सवाल यह उठ रहा है कि आखिर भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में बदमाश लूटपाट की घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार होते हैं। इस पर पुलिस अधिकारियों को मंथन करने की जरूरत हैं।