रुड़की।  ( बबलू सैनी ) भगवानपुर पुलिस ने बाबू हत्याकांड में शामिल फरार दस हजार के ईनामी आरोपी विशांत सैनी व अंकुर गुर्जर को घटना में प्रयुक्त बाईक के साथ गिरफ्तार कर लिया हैं। पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि 24 जून को आशीष कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी इन्द्रा विहार कॉलोनी सुनहरा ने थाने पर आकर तहरीर दी कि उसे गौरव पंडित ने फोन कर बताया कि तुम्हारे भाई बाबू की हत्या हो गई हैं तथा इस समय उसका शव विनय विशाल अस्पताल में पड़ा हुआ हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद व अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस पहले ही घटना से जुड़े कई आरोपियों का चालान कर उन्हें कोर्ट में पेश कर चुकी हैं। इस हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ हेतू गठित पुलिस टीम को सूचना मिली कि बाबू हत्याकांड में शामिल अंकुर गुर्जर पुत्र खिलेन्दर सिंह निवासी ग्राम खिडनी थाना मण्डावली जनपद बिजनौर हाल निवासी प्रेमनगर कॉलोनी रामनगर थाना कोतवाली गंगनहर, तेलीवाला रेलवे फाटक रुड़की के पास खडा है और कही जाने की फिराक में है, तत्पश्चात पुलिस टीम बताई गई सूचना पर पहंुची और वहां से आरोपी अंकुर गर्जर उपरोक्त को पनियाला रोड़ रुड़की तेलीवाला रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अंकुर गुर्जर ने पूछताछ में बताया कि रोहित राणा और बन्टी उर्फ बल सिंह मेरे दोस्त है। रोहित राणा और बन्टी उर्फ बल सिंह पहले दीपक सैनी के साथ ही रहते थे। लेकिन कुछ समय बाद रोहित राणा और बन्टी उर्फ बल सिंह की दीपक सैनी से बिगड गयी, जिस कारण बन्टी उर्फ बल सिंह और रोहित राणा, दीपक सैनी से अलग हो गये। 19 जून को दीपक सैनी ने अपने साथी बाबू, विक्की ठाकुर आदि के साथ मिलकर रोहित राणा के साथ मारपीट की थी, जिस कारण रोहित राणा दीपक सैनी और बाबू से बदला लेना चाहता था। इसलिए रोहित ने मुझसे भी दीपक सैनी व बाबू को ठिकाने लगाने की बात कही थी। घटना वाले दिन रोहित राणा ने दीपक सैनी, बाबू मिलट्री और विक्की ठाकुर को समझौते के नाम पर रुहालकी गाँव के पास आम के बाग मे बुलाया था। मै भी वहां गया था। दीपक सैनी, बाबू मिलिट्री व विक्की ठाकुर आम के बाग में मौजूद थे। हम लोगो ने उन पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। परन्तु मौके से दीपक सैनी और विक्की ठाकुर भाग गये थे। हम लोगो ने बाबू के साथ मारपीट की, जब हमें लगा कि बाबू मर गया है। तब हम वहां से चले गये। घटना के दिन विशान्त सैनी पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम सलेमपुर थाना कोतवाली गंगनहर भी मेरे साथ ही था, जो अभी अपने घर पर ही है। उसने बाबू पर चाकू से हमला किया था। अंकुर गुर्जर की निशादेही पर आरोपी विशान्त सैनी उपरोक्त को मय घटना में प्रयुक्त एक अदद बुलेट मो0सं0 यूके17आर -4410 व एक अदद चाकू के साथ उसके ग्राम सलेमपुर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में विशान्त सैनी ने बताया कि घटना के दिन मैं और अंकुर गुर्जर अपनी मोटर साईकिल से रूहालकी आम के बाग गये थे। मैरे पास एक चाकू भी था, जिससे मैंने बाबू पर हमला किया था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम ने उक्त चाकू भी बरामद कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई प्रवीण बिष्ट, कर्मवीर सिंह, दीपक चौधरी, सिपाही सुधीर कुमार, हरदयाल सिंह, चालक लाल सिंह, प्रवीण गुलेरिया, दिनेश कुमार शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share