रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज जहां नगर निगम की बोर्ड बैठक में काफी हंगामा देखने को मिला, वही कई अहम प्रस्ताव भी पास हुए।
आदर्श नगर वार्ड से पार्षद राजेश्वरी कश्यप द्वारा आज नगर निगम बोर्ड मीटिंग में गंगनहर किनारे घाट पर महात्मा ज्योतिबा फुले, आदि गुरु शंकराचार्य व गोगा जाहरवीर महाराज जी की मूर्ति लगाकर घाट बनाने का प्रस्ताव दिया गया था, जिसे आज सर्व सम्मति से सभी पार्षदों द्वारा पास कर दिया। इस मौके पर बोलते हुए पार्षद राजेश्वरी कश्यप ने कहा कि सर्व समाज के महापुरुष हमारे गुरु हैं। नहर किनारे घाट पर एक उचित स्थान देकर सभी पूजा पाठ से सर्व समाज कर लोगों में एक नया संदेश जायेगा। वहीं पार्षद प्रतिनिधि व जिला मंत्री ओबीसी मोर्चा सचिन कश्यप ने बताया कि कई महीनों से सर्व समाज द्वारा जाहरवीर गोगा महाराज, आदि गुरु शंकराचार्य व महात्मा ज्योतिबा फुले जी की मूर्ति लगाने के लिए पत्र दिए गए थे, जिसे आज बोर्ड में सभी पार्षदों द्वारा पास कर दिया गया और जल्द ही गंगनहर के घाटों पर मूर्ति लगाकर सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। जब से घाटों पर महापुरुषों की मूर्तियां लगाई जा रही है, तब से
प्रतिदिन पूजा व आरती की जा रही है और शहर में धार्मिक माहौल बनता जा रहा है, जो की हम सभी के लिए बेहतर शुरुआत है। इससे हमारी आने वाली पीढ़ी को महापुरुषों के बारे में जानने का मौका मिलेगा ओर वह उनके प्रति जागरूक भी होंगे।