रुड़की। रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र मेंनीलम टॉकिज की बराबर में कोरोना कर्फ्यू का लाभ उठाकर अवैध तरीके से एक भवन का निर्माण लगातार किया जा रहा है और हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारी चुपचाप बैठकर भवन स्वामी को कोरोना कर्फ्यू का पूरा लाभ दे रहे है।
बता दे की कोरोना महामारी के चलते क्षेत्र में कर्फ्यू लगा हुआ है जिसके चलते सभी नागरिक पूरी तरह से अपने घरो में कैद है। इस कर्फ्यू में सिर्फ मेडिकल से जुड़े लोगो को ही आवाजाही करने की छूट दी गई है
लेकिन इस महामारी का भी कुछ लोग फायदा उठाने से बाज नहीं आ रहे है जिसका उदहारण नीलम टॉकिज के बराबर में चल रहे एक अवैध निर्माण कार्य में देखने को मिलता है। इस भवन का निर्माण कई साल पहले शुरू हुआ था, लेकिन नजूल की भूमि होने के चलते हरिद्वार विकास प्राधिकरण ने निर्माण पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद सालों तक यहाँ निर्माण नहीं हो पाया था लेकिन अब कोरोना महामारी के चलते क्षेत्र में कर्फ्यू लगा हुआ है जिसके चलते लोगो की आवाजाही पूरी तरह से बंद है। इसी कोरोना कर्फ्यू का लाभ उठाकर भवन स्वामी ने हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की मिली भगत से यहाँ फिर से अवैध निर्माण शुरू कर दिया है। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के एई डीएस रावत से जब हमने इस अवैध निर्माण के बारे में जानकारी चाही, तो उनका कहना था कि अवैध निर्माण बंद करा दिया गया है जबकि अवैध निर्माण लगातार चल रहा है, जिसे देखकर लगता है कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण भी भवन स्वामी को कोरोना कर्फ्यू का पूरा लाभ देना चाहता है।