रुड़की।
ई एंड आईसीटी अकादमी, आईआईटी रुड़की ने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, क्लाउड कम्प्यूटिंग और डेटा साइंस में ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू करने के लिए भारत के प्रमुख एडटेक कंपनी ग्रेट लर्निंग के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। आईआईटी रुड़की के तत्वाधान में पेश किए जाने वाले ये कार्यक्रम दो प्रकार के हैं। पहला, फूल स्टेक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में एडवांस सर्टिफिकेट प्रोग्राम। क्लाउड कम्प्यूटिंग या पाइथन फॉर डाटा साइंस में स्पेशलाइजेशन प्रदान करने वाला यह प्रोग्राम 10 महीने का है। दूसरा, फ्रंट एंड सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैक एंड सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, क्लाउड कंप्यूटिंग और पाइथन फॉर डाटा साइंस में शॉर्टर ड्यूरेशन सर्टिफिकेट प्रोग्राम है। इन पाठ्यक्रमों का उद्देश्य उद्योग और कॉर्पोरेट जगत की आवश्यकताओं के अनुसार युवाओं के कौशल का विकास कर करियर में ग्रोथ प्रदान करना है। इन पाठ्यक्रमों को आईआईटी रुड़की, अन्य शैक्षणिक संस्थानों और उद्योग जगत के विशेषज्ञों के सहयोग से ऑनलाइन, सेल्फ-पेस्ड या हाइब्रिड मोड के माध्यम से क्यूरेट और डिलीवर किया जाएगा। शिक्षार्थियों को उद्योग के अनुसार कौशल विकास के लिए, कार्यक्रम एक मजबूत डिलीवर मॉडल पर काम करेगा जिसमें ऑनलाइन कॉन्टेंट, सप्ताह के अंत में लाइव-सेशन और प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट की एक श्रृंखला शामिल है।
उत्तरकाशी
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
दिल्ली
देश
देहरादून
नैनीताल
ब्रेकिंग न्यूज
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
शिक्षा
सोशल
हरिद्वार
आईआईटी रुड़की ने फ्रेशर्स और युवा पेशेवरों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले तकनीकी कार्यक्रमों की पेशकश करने को ग्रेट लर्निंग के साथ साईन किया एमओयू
