रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
पीड़ित की शिकायत का प्राथमिकता से संज्ञान न लेना झबरेड़ा थानाध्यक्ष को भारी पड़ गया। डीजीपी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए झबरेड़ा थानाध्यक्ष पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के लिए हरिद्वार एसएसपी को निर्देशित किया। जिस पर एसएसपी हरिद्वार ने झबरेड़ा थानाध्यक्ष दीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बताया गया है कि पीड़ित की शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया, जिसके बाद पीड़ित द्वारा उच्च अधिकारियों से शिकायत की गयी और अपनी पीड़ा से अवगत कराया। पीड़ित की फरियाद सुनकर डीजीपी ने एसएसपी हरिद्वार को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिसके बाद एसएसपी हरिद्वार ने कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष झबरेड़ा को निलंबित कर दिया।